July 1, 2025

सोना-चांदी की कीमतों में भी अच्छी-खासी गिरावट

नई दिल्ली। सोने के भाव में शुक्रवार को अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में राष्ट्रीय राजधानी में सोने का मूल्य 136 रुपये टूटकर 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र यानी गुरुवार को दिल्ली में सोने का बंद भाव 48,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज के मुताबिक रुपये की कीमतों में मजबूती और वैश्विक स्तर पर सोने एवं चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में भी इन धातुओं की कीमतों में कमी देखने को मिली।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 346 रुपये घटकर 63,343 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 63,689 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मुद्रा बाजार में शुक्रवार को शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 73.77 के स्तर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मामूली बढ़त के साथ 1,842 डॉलर प्रति औंस पर रही। वहीं, चांदी की कीमत 24.20 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में तेजी के संदर्भ में कहा, ”डॉलर में गिरावट से मूल्यवान धातुओं की डिमांड बढ़ी और इस वजह से सोने के दाम में इजाफा देखने को मिला। प्रोत्साहन पैकेज को लेकर नई उम्मीदों से डॉलर के भाव कमजोर पड़े हैं और इससे सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिली है।”

Spread the love