June 16, 2025

लेडी आईपीएस पर खुदकुशी मामले में लगा आरोप

महिला की शिकायत पर युवक पर हुई थी कार्रवाई, आज लगा ली युवक ने फांसी

पायनियर संवाददाता-रायपुर

आईपीएस रत्ना सिंह प्रताडऩा का आरोप लगाकर एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। परिजनों ने अब इस मामले में आईपीएस पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। घटना पुरानी बस्ती इलाके की है। ट्रेनी आईपीएस रत्ना सिंह अभी पुरानी बस्ती थाना प्रभारी हैं। मृतक छात्र का नाम धर्मेंद्र आदिले हैं। एक महिला ने धर्मेंद्र पर फोन कर परेशान करने और फेसबुक हैक कर फोटो इधर-उधर भेजने का गंभीर आरोप लगाया था।
अपने पति के साथ शिकायत करने वाली महिला का आरोप है कि धर्मेंद्र उसे बराबर परेशान करता है। उसने उसकी फेसबुक आईडी भी हैक कर ली थी और सारे फोटो भी रख लिये थे। आरोप ये भी था कि धर्मेंद्र लगातार फोटो को महिला के परिजनों को भेज रहा था। इस मामले में फोन पर लगातार परेशान करने के बाद महिला ने जब फोन नंबर बंद कर दिया तो दूसरे परिजनों को फोन कर युवक परेशान करने लगा। महिला ने थाने में शिकायत के दौरान फोन नंबर भी धर्मेंद्र का दिया था। पुलिस को मिली इस शिकायत के बाद युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गयी थी। बुधवार सुबह युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों का आरोप है कि थाने में उसे प्रताडि़त किया गया, जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चला गया। इस मामले में रत्ना सिंह ने कहा कि
थाने में युवक पर किसी तरह की कोई प्रताडऩा नहीं हुई है, थाने में उसके व्यवहार में डिप्रेशन में आने जैसी कोई बात नहीं लगी, मैं मानती हूं कि उस परिवार का दु:ख काफी ज्यादा है, वो आरोप लगा रहे हैं तो क्या कहा जा सकता है, लेकिन थाने का सीसीटीवी चालू था, अगर प्रताडऩा होती तो वीडियो में आया होगा, इसके अलावे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रताडऩा जैसी कोई बात होगी तो रिपोर्ट आयेगी, मैं हैरान हूं कि उस युवक ने खुदकुशी की, लेकिन पुलिस ने सिर्फ और सिर्फ नियम के मुताबिक कार्रवाई की है। महिला की शिकायत के आधार पर 151 के तहत कार्रवाई की गयी थी। थाने में जब तक वो रहा नार्मल था, लेकिन अचानक घर जाकर उसके दिमाग में क्या ऐसी बात आयी ये समझ से परे हैं।

Spread the love