June 14, 2025

म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री ने अक्टूबर में जोड़े 4 लाख से अधिक निवेशक खाते

नई दिल्ली। म्युचुअल फंड इंडस्ट्री ने अक्टूबर महीने में चार लाख से ज्यादा निवेशक अकाउंट जोड़े हैं। इसके साथ ही म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल फोलियो 9.37 करोड़ पर पहुंच गया है। फोलियो के आंकड़े में यह वृद्धि मुख्य रूप से ऋण या बॉन्ड योजनाओं से योगदान बढ़ने के चलते हुई है।

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, निवेशक खातों में यह वृद्धि बताती है कि निवेशक बाजार में अस्थिरता से परेशान नहीं हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वे म्युचुअल फंड निवेशक बाजार के जोखिमों को समझने लगे हैं।

म्युचुअल फंड्स के लिए संगठन एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने के आखिर तक 45 म्युचुअल फंड कंपनियों के फोलियों की संख्या बढ़कर 9,37,18,991 पर पहुंच गई। सितंबर के आखिर तक यह संख्या 9,33,07,480 थी। इस तरह अक्टूबर में इसमें 4.11 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है।

गौरतलब है कि म्युचुअल फंड कंपनियों ने सितंबर महीने में 7.37 लाख निवेशक खाते जोड़े थे। इससे पहले म्युचुअल फंड कंपनियों के निवेशक खातों में अगस्त महीन में 4.25 लाख, जुलाई महीने में 5.6 लाख, मई महीने में 6.13 लाख व अप्रैल महीने में 6.82 लाख निवेशक खातों की बढ़ोत्तरी होती है। यहां बता दें कि कुल नए फोलियो में से दो लाख फोलियो बॉन्ड योजनाओं ने जोड़े है। शेयर और शेयरों से जुड़ी सेविंग स्कीम्स के अंतर्गत निवेशक खातों की संख्या अक्टूबर में 30,000 बढ़कर 6.39 करोड़ हो गई है।

Spread the love