July 1, 2025

बालोद वन परिक्षेत्र के कांडे बांध पहुचा चंदा हाथियों का दल, गन्ना, मक्के सहित केले के फसल को पहुचाई क्षति, वन विभाग हुआ अलर्ट

बालोद- जिले में फिर चंदा हाथियों का दल लौट चुका हैं। गुरुर वन परिक्षेत्र से विचरण करते चंदा हाथियों का बालोद वन परिक्षेत्र के कांडे बांध पहुचा हैं। वन विभाग द्वारा आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया हैं। वही गुरुर एवं बालोद वन परिक्षेत्र अंतर्गत हाथियों के दल ने गन्ना, केला सहित मक्के की फसल को हाथियों ने अपने पैरों से रौंदा है। वही बालोद वन विभाग अलर्ट मोड़ पर नज़र आ रहा हैं। अलर्ट गांव में मुनादी कराई जा रही हैं।

Spread the love