February 10, 2025

पटवारी की शिकायत लेकर कलेक्टर जनचौपाल पहुचा ग्राम उसरवारा का किसान, बोला: नकल नक्शा के लिए तहसीलदार के नाम पर पैसे की करता हैं डिमांड…. देखें वीडियों

बालोद- गुरुर ब्लॉक के ग्राम उसरवारा के किसान जितेंद्र साहू पिता बुधारू साहू ने सोमवार को कलक्टोरेट जनदर्शन में पहुच पटवारी संदीप साहू की शिकायत करते हुए कलेक्टर को आवेंदन सौपा। शिकायत आवेंदन में किसान ने बताया कि ग्राम भेजा में स्तिथ 45 डिसमिल जमीन को किसी धमतरी के किसी व्यक्ति को बेच दिया है। जिसके विक्रय हेतु नकल नक्शे की जरूरत हैं। बीते 2 माह से अधिक समय से नकल नक्शे के लिए उक्त पटवारी बार-बार घुमा रहा हैं। इतना ही नही तहसीलदार के नाम पर रुपये की भी मांग करता है। किसान ने न्याय दिलाने एवं सम्बन्धित पटवारी पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर से शिकायत आवेंदन के माध्यम से फरियाद की हैं।

Spread the love