तिल्दा नेवरा :- थाना से मिले जानकारी के अनुसार करन चौहान पिता परदेसी चौहान उम्र 20 साल स्थायी कांपा ओवर ब्रिज के नीचे जीनू किराना दुकान के पास पता थाना पंडरी जिला रायपुर हाल पता वार्ड क.15 देवार पारा तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ विकास दुबे पिता रमेश दुबे केसरवानी ऑटो शोरूम के सामने उम्र 36 साल साकिन वार्ड क.4 तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ पार्थी रामसुशील साहू टेक्नीशियन एटीसी कंपनी के मोबाइल टॉवर तिल्दा के द्वारा दिनांक 07,06,2022 को थाना आकर प्रस्तुत किया गया कि एटीसी कंपनी मोबाइल टावर तिल्दा में लगा है।कंपनी के कार्य में माह में एक दोबर देखने के लिए सिमगा से तिल्दा आता है। 6,6,2022 को 12 बजे दिन में भी तिल्दा आया था। चेक करने के बाद दोपहर 2 बजे अपने गांव सिमगा वापस चला गया था। जो 7,6,2022 को शाम 4 बजे करीब पुनः तिल्दा मोबाइल टावर चेक करने पर टावर घेरा के 7 नग लोहे के एंगल जाली तारा सहित वजनी 1 किवंटल 59 की ,ग्रा करीब कीमत 9000/ रुपये को कोई अज्ञता चोर के द्वारा काट कर चोरी कर लिया गया है। आवेदक अज्ञात के आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर माल मुलिजम पतातलाश पर में लिया गया। पतातलाशपरआरोपी करण चौहान एवं विकास दुबे मिलने पर जुर्माना स्वीकर किये।दोनो आरोपीगन सयुक्त कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो मालवहन क्रमांक सीजी 04 एम, एस 4288 एवं वाहन में लोड चोरी का एंगल 07 नग जाली तार सहित वज़नी 01 क्विंटल 50, की, ग्रा करीब 9000/ रुपए एवं एक नग ग्राइंडर कटर मशीन व्हाई सहित को जप्त कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक मोहसिन खान के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल वर्मा तथा पैथोलॉजी में आरक्षक के द्वारा किया गया उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के महज कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)