July 1, 2025

एक दिन की नाइट पार्टी आयोजित कर मालामाल होना चाहते हैं इवेंट मैनेजर

पायनियर संवाददाता-रायपुर

जिले में नए साल के करीब आने पर कई इवेंट कंपनियां बड़ी नाइट पार्टी की तैयारियों में जुट गई हैं। इधर पुलिस और प्रशासन ने भी इस साल सख्ती बरतने कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में अफसरों ने जल्द एक बड़ी बैठक बुलाने का फैसला करते हुए पुराने नियमों में बदलाव करने की बात कही है।
नाइट पार्टी के लिए एक दिन आबकारी से जारी होने वाले लाइसेंस पर सख्त नियम लागू है। आबकारी ने साफ कर दिया है, कहीं भी पार्टी आयोजन के पहले वहां शराब पिलाने की जानकारी और अनुमति पुलिस व जिला प्रशासन के पास होनी चाहिए। प्रशासन की अनुमति मिल जाने के बाद ही आबकारी की तरफ से एक दिन के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा। एसएसपी रायपुर अजय यादव ने बताया, इस बार कोविड के सुरक्षा नियमों को देखते हुए पूरी तरह से सख्ती होगी। बेलगाम डीजे साउंड के साथ ही दायरे के बाहर होने वाले इवेंट्स पर रोक लगाई जाएगी। जिले में इस बार 200 से ज्यादा जगहों पर नाइट पार्टी के लिए तैयारी करने की खबरें हैं। पिछले साल में लगभग तीन सौ जगहों से कार्यक्रमों के बारे में जानकारियां पहुंची थीं। शहर में दूसरे राज्यों की शराब की तस्करी और फिर ड्रग्स खपाने के लगातार खुलासे के बाद प्रशासन व पुलिस महकमा दोनों सकते में है। ऐसे में इवेंट्स कार्यक्रमों पर निगरानी के तगड़े इंतजाम होने के पूरे आसार हैं। सूखे नशे की ओर शहर भले ही नाइट पार्टी में शराब परोसने लाइसेंस के लिए आवेदन पहुंच रहे हैं, लेकिन शहर में सूखे नशे का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। गोली, गांजा से लेकर ड्रग्स पावडर के आसानी से उपलब्ध होने पर बड़े आयोजन स्थलों पर भी नशा तस्करों के पैठ जमाने की पूरी संभावना है।
कोकीन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में यह भी साफ हो चुका है कि शहर में बाहर से नशे का डोज बड़ी ही आसानी से खपाया जा रहा है। 12 बजे के बाद कार्यक्रम, विवाद भी शहर में नाइट पार्टी के लिए आखिरी टाइम 11 बजे तक लागू रहने के बाद भी जश्न 12 बजे के बाद ही होता रहा है। नए साल के ठीक पहले तेलीबांधा में ही एक पब में नशे के चलते मारपीट की गंभीर घटना सामने आ चुकी है। 11.30 बजे पार्टी का आयोजन चल रहा था, जबकि लाइसेंस ही 11 बजे के लिए जारी हुआ है। आबकारी अफसरों का कहना है, अब इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। जल्द बैठक लेंगे शहर में सुरक्षा इंतजाम किसी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए जल्द बड़ी बैठक ली जाएगी।

ऑपरेशन क्लीन में 20 बदमाशों की होगी जिले से होगी सफाई

ऑपरेशन क्लीन में नशे के सौदागर, चाकूबाज, जबरन वसूली और चोरी करने वाले बदमाशों को अब नए ठिकाने की तलाश करनी होगी, क्योंकि पुलिस ने अब ऐसे बदमाशों को जिले से बाहर खदेडऩे कमर कस ली है। करीब 20 बदमाशों को जिलाबदर करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इनकी फाइल जल्द ही कलेक्टर दफ्तर भेजी जाएगी। वहां से आदेश मिलने के बाद पुलिस बदमाशों को जिले से बाहर खदेड़ेगी। दरअसल कोरोना लॉकडाउन में पुराने हिस्ट्रीशीटर से लेकर नए बदमाश तक सक्रिय हो गए थे। इससे चाकूबाजी, शराब व मादक पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली के मामले बढ़ गए थे। इसे देखते हुए अब पुलिस ने ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया है, जो अपराध में सक्रिय थे। अब उन पर जिलाबदर करने की कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों की बन रही लिस्ट अफसरों के मुताबिक शहर में लगातार नशे में या फिर आदतन चाकूबाजी करने वालों को चिन्हित किया गया है। इनमें करीब 50 ऐसे चाकूबाज मिले हैं, जो अपराध में बेहद कम समय से सक्रिय हुए हैं, लेकिन राजधानी के कई थानों में उनके खिलाफ केस दर्ज हुए हैं। ऐसे बदमाशों की भी हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है। जल्द ही इनको गुंडा-निगरानी बदमाश घोषित किया जाएगा। ऑपरेशन क्लीन रहेगा जारी अफसरों के मुताबिक चाकूबाजी, अड्डेबाजी, नशाखोरी, सट्टा-जुआ कारोबार के खिलाफ पखवाड़ेभर से लगातार ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इससे रात में बेवजह सड़कों पर नशोखोरी और चाकूबाजी करने वालों की संख्या बेहद कम हो गई है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। शिकंजा कसने की तैयारी अफसरों के मुताबिक जिलाबदर करने मौदहापारा, पंडरी, ईरानी डेरा, नेहरूनगर, खमरतराई, गुढय़िारी, आजाद चौक, कबीरनगर और उरला के बदमाश, तस्करों और नशेडय़िों पर पुलिस का फोकस बढ़ गया है। यहां के हिस्ट्रीशीटरों के बीच वसूली और वर्चस्व को लेकर चाकूबाजी हो चुकी है। ऐसे बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है।
एसएसपी यादव ने बताया कि जिलाबदर करने सूची तैयार राजधानी में लगातार क्राइम में लिप्त रहने वाले बदमाशों की सूची तैयार की गई है। इनके खिलाफ जल्द ही जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी।

  • नए साल के लिए पार्टी आयोजनों पर पिछले साल से इस बार ज्यादा सख्ती होगी।
    – अजय यादव, एसएसपी छत्तीसगढ़
Spread the love