October 14, 2025

नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया ने नए एटीएम का किया उद्घाटन

पायनियर संवाददाता-रायपुर

नगरीय प्रशासन एवं विकास और श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने तेलीबांधा में यूको बैंक के नए एटीएम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए एटीएम की स्थापना और संचालन से बैंकिंग सेवाओं में वृद्धि होगी, साथ ही बैंक के ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा। तेलीबांधा क्षेत्र के ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए बैंक में लाइन नही लगना पड़ेगा। इस दौरान यूको बैंक के जोनल हेड व डीजीएम एस आर पंडा,कुमार गौरव शाखा प्रबंधक, एस के दास, डिप्टी जोनल हेड यूको बैंक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love