October 3, 2024

कलेक्टर के आश्वासन के बाद पटेल यूनियन का धरना/आंदोलन हुआ स्थगित, कलेक्ट्रेट कार्यालय जेठा के बाहर एवं अन्य दो स्थानों पर 20 मार्च से चल रहा था आंदोलन

सक्ति-ग्राम पटेल यूनियन का दो दिवसीय धरना आंदोलन कलेक्टर सक्ती नूपुर राशि पन्ना द्वारा पिछले 9 वर्षों के पटेली कमीशन /पारिश्रमिक को राजस्व व आपदा प्रबंधन तथा वित्त विभागों के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों से संपर्क एवं कार्यवाही कराके ग्राम पटेलों को उनके पटेली कमीशन/ पराश्रमिक दिलाने के आश्वासन पश्चात स्थगित किया गया है, ग्राम पटेल यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में दिए सूचना के अनुसार 20 मार्च सोमवार से ग्राम पटेल यूनियन के सक्ती , नया बाराद्वार और नगरदा तीनों तहसीलों के सदस्य जेठा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना आंदोलन शुरू किए जिससे अधिकांश सदस्य उपस्थित थे। आंदोलन के दूसरे दिन कलेक्टर सक्ती से ग्राम पटेल यूनियन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने भेंट किया और उन्हें बताया कि ग्राम पटेलों का गत 9 वर्षों का पटेली कमीशन / पारिश्रमिक प्राप्त करने तहसीलों एवं जिला कार्यालय के अधिकारियों से अनेकों बार निवेदन करने के पश्चात आज तक नहीं दिया गया है इसलिए धरना आंदोलन का कदम उठाया गया है कलेक्टर सक्ती से भेंट करने वाले ग्राम पटेल यूनियन के कामरेड अनिल शर्मा ,रघुनंदन साहू, राम दुलारे पटेल, मनीराम चंद्रा, लखन राठौर ,आनंदी पटेल, तेरस राम यादव, कैलाश राठौर, आशीष चौरसिया, छत्तू लाल गुप्ता, अशोक यादव , राजा राम पटेल, सम्मेलाल राठौर ,लेखराम साहू, धरेश कंवर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread the love