सक्ति-नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल एवं उनके पति शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू द्वारा 21 मार्च को सक्ति जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को छत्तीसगढ़ विधानसभा की सैर कराई गई, इस दौरान पत्रकार साथियों ने जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्तमान में चल रहे सत्र में दर्शक दीर्घा में बैठकर सत्र देखा, तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से भी मुलाकात करते हुए जिले तथा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की,साथ ही क्षेत्र विकास को लेकर मांगे भी रखी
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष महंत ने भी सभी पत्रकार साथियों का अभिवादन, स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से उनका अभिनंदन किया, साथ ही मीडिया को एक चौथा स्तंभ बताया, इस दौरान प्रमुख रुप से नगरपालिका शक्ति के अध्यक्ष पति एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी ऑफिसर गिरधर जायसवाल, कांग्रेस नेता पिंटू ठाकुर, रमेश चंद्र अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, सुमित शर्मा, अजय अग्रवाल, सम्सतबरेज पप्पू खान, रामनरेश यादव,रंजन सिन्हा, मनीष कथूरिया, सौरभ गर्ग, पुरुषोत्तम कथुरिया, महबूब खान, बंटी धजल, अमित अनिरुद्ध अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन सहित काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)