February 10, 2025

शक्ति के कनिष्क गबेल ने किया जिले को गौरवन्नित,वेदांता ग्रुप के रिएक्शन टॉप परफार्मर का जीता खिताब, सेवानिवृत्त एसबीआई अधिकारी प्रेमशंकर गबेल एवं मीनाक्षी के सुपुत्र हैं कनिष्क

सक्ति– भारतीय स्टेट बैंक शक्ति के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रेमशंकर गबेल एवं शासकीय प्रधान पाठक  मीनाक्षी गबेल के होनहार सुपुत्र कनिष्का गबेल ने वेदांता ग्रुप के v-excel टॉप परफार्मर का खिताब जीतकर सकती जिले को गौरवान्वित किया है,उल्लेखित हो कि अनुनय कॉन्वेंट स्कूल शक्ति से शिक्षा ग्रहण कर रायपुर एनआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करते हुए प्रारंभ से ही कनिष्क काफी मेधावी थे, तथा कनिष्क की इस उपलब्धि पर जहां क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, तो वहीं गबेल परिवार ने भी इस सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ज्ञात हो कि कनिष्क गबेल लवसरा के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय पुनीतराम गबेल के सुपौत्र हैं तथा उनकी इस सफलता से पूरा परिवार हर्षित एवं प्रफुल्लित है

Spread the love