बालोद। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कलेक्टोरेट स्थित अपने कक्ष में ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर शाला मरम्मत एवं अधोसंरचना से जुड़े कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा अतिरिक्त भवन एवं मरम्मत कार्य के लिए राशि जारी कर दी गई है। इसके अंतर्गत बालोद जिले में 160 कार्य स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 66 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है तथा शेष कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति भी शीघ्र जारी कर दी जाएगी। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को कार्यों की सतत् मानिटरिंग करने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को आगामी शिक्षा सत्र में सर्व सुविधायुक्त शाला भवन अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो जानी चाहिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी मूकुंद साव भी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि स्कूलों के मरम्मत और उन्नयन का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान कलेक्टर ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से बारी-बारी से अतिरिक्त भवन तथा मरम्मत कार्य की स्थिति के संबंध में जानकारी ली तथा निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)