बलौदा बाजार किसानों की जमीन को कब्जे की नियत से भू माफिया अशोक जैन द्वारा किसानों को जमीन पर जबरन कालम एवं बाउंड्री वॉल किया जा रहा है रानू दिलीप माहेश्वरी प्रार्थी के द्वारा उच्च अधिकारी को शिकायत करते हुए उक्त बातें बताई हमारे खेत में कब्जे की नियत से भूमाफिया अशोक जैन मेरी जमीन एवं मेरे खेत के पीछे लगी सरकारी जमीन जोगी डबरी एवं घास जमीन पर जेसीबी चलाकर भूमि को समतल किया जा रहा है उक्त शिकायत 10/ 2/23 को प्रार्थी द्वारा किया गया था उसके बावजूद अशोक जैन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए अपने गलत नियत से बाज नहीं आते हुए रातों-रात प्रार्थी किसान की जमीन पर गड्ढा खोदकर जबरन बिना किसी हक अधिकार के मेरे जमीन पर प्रवेश कर कलम एवं बाउंड्री वॉल डालने की कोशिश की गई उसके बाद 7/2/ 2023 को उच्च अधिकारी को पुनः बताया गया एवं जनदर्शन प्रार्थी द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई
न्यायालय द्वारा तत्काल स्थगन आदेश देते हुए निर्माण कार्य पर रोकने को कहा गया
पूर्व में भी भूमाफिया द्वारा इसी प्रकार की हरकत की थी तहसीलदार द्वारा टीम गठित कर सीमांकन कराया गया था रानू पति दिलीप माहेश्वरी निवासी गांधी चौक बलौदा बाजार ग्राम ढाबाडीह प. ह.न.13 तहसील बलौदा बाजार खसरा नंबर 127/6,127/7128/2,129/2,131/2,132/2,133/2,134/2 /2,रकबा 0.142 हेक्टेयर भूमि स्थित है जिसका सीमांकन तहसीलदार द्वारा सीमांकन गठित टीम तीन पटवारी रामजी ध्रुव परसराम देवांगन कन्हैयालाल पुरैना के द्वारा अवेदिका रानू महेश्वरी एवं पंचनामा में हस्ताक्षरित व्यक्तियों के समकक्ष सीमा नाप कर सीमा चिन्हाकित कर मौके पर नाम दर्ज कर बताया गया प्रार्थी द्वारा सीमांकन के बाद अपने जगह पर बाउंड्री वॉल कराई थी जिसे भू माफिया अशोक जैन द्वारा तोड़ दिया गया सीमांकन के समय पंचनामा में किए गवाह ने बताया अनिल वर्मा जगदीश वर्मा श्यामलाल कोटवार ने बताया यह जमीन प्रार्थी रानू माहेश्वरी की है नाक के समय में उपस्थित था जबरन अशोक जैन अपनी बोलता है, जमीन बेचने वाले बीरबल पिता छोटूरामवर्मा ने भी वर्तमान पटवारी को बताया यह जमीन मैंने प्रार्थी रानू दिलीप माहेश्वरी को बेची है, वर्तमान पटवारी बंजारे ने बताया आप की रजिस्ट्री के कागज एवं सीमांकन के कागज को देखते हुए यह स्पष्ट रूप से जमीन आपकी है पहले रजिस्ट्री आपकी हुई है इसके हिसाब से यह सही है, जब प्रार्थी आर आई के पास गई उन्होंने भी यही कहा आप की रजिस्ट्री पहले हुई है रजिस्ट्री के कागज से स्पष्ट है सीमांकन भी सही है, इस संबंध में तहसीलदार तंबोली ने बताया प्रकरण मेरे पास आया है आगे की कार्यवाही के लिए आदेशित किया हूं, बलौदा बाजार जिला कलेक्टर रजत बंसल ने इस प्रकरण पर जांच के आदेश दे दिए हैं|
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)