सचिव रामनारायण सिदार ने कहा-शासन के निर्देशों के अनुरूप पंचायत में समय-समय पर लगेगा भवन कर वसूली शिविर
शहरी क्षेत्रों की तरह ग्राम पंचायतों में भी अब मकान स्वामियों को देना होगा वार्षिक निर्धारित कर
सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थित भवनों के शहरी क्षेत्रों की तरह ही एक निर्धारित वार्षिक कर वसूली का प्रावधान किया गया है, जिसके अंतर्गत शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत सोंठी मे भी 21 सितंबर को यह शिविर आयोजित किया गया
इस शिविर में जहां ग्राम पंचायत की सरपंच चंचला दीपक डेन्सिल, उपसरपंच मुकेश डेंसिल, एवं पंचायत के सचिव रामनारायण सिदार की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य अशोक कुमार यादव ने सर्वप्रथम शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप अपने मकान की 1500/- रुपए की राशि का भवन कर जमा किया, तथा सचिव रामनारायण सिदार ने सर्वप्रथम कर जमा करने वाले पूर्व सरपंच सरपंच को रसीद काटकर उनका पंचायत की ओर से आभार व्यक्त किया
तथा इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव रामनारायण सिदारने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत सोंठी ग्राम पंचायत में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप भवन स्वामियों से वार्षिक कर लिया जाएगा,जिसके लिए लोगों को जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी किया जाएगा एवं आने वाले समय में शासन द्वारा भवन कर की वसूली के लिए समय-समय पर अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है, एवं ग्राम पंचायत सोंठी में आज यह शिविर आयोजित होने से ग्रामीणों में भी इसके प्रति जागरूकता देखी गई तथा सभी ने विकास के प्रति अपनी सकारात्मक सोच से भवन कर के रूप में राशि जमा की
तथा इस संबंध में सर्वप्रथम कर जमा करने वाले पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य अशोक कुमार यादव ने भी कहा कि आज शासन द्वारा हमें जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं, यह सुविधाएं कहीं न कहीं हमारे द्वारा दी जाने वाली कर की राशि से ही हमें शासन देती है, अतः हमें समय पर कर देना चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आने वाले समय में यह व्यवस्था प्रारंभ होने से विकास कार्यों में भी तेजी आएगी तथा हमें मूलभूत रूप से बिजली पानी एवं सड़क की जो सुविधाएं होती है उसमें और अधिक बढ़ोतरी होगी, 21 सितंबर को शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत सोंठी में आयोजित भवन कर वसूली शिविर में प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच चंचला दीपक डेन्सिल,उप सरपंच मुकेश डेन्सिल, कोटवार कंवल दास महंत, सचिव रामनारायण सिदार, ऑपरेटर जान बाबू, सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम