September 17, 2024

टुल्लू पम्प चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा सीएसपी (विधानसभा) उदयन बेहार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी मोहसिन खान से प्राप्त जानकारी के अनुशार
सुरेश कुमार घृतलहरे थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया ग्राम चांपा प्रार्थी का फल बाड़ी के कुआं में लगे टुल्लू पंप कीमती 4000/  को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया पता तलाश के दौरान आरोपीगण मिलने पर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किए जिस पर तीनों का पृथक-पृथक कथन लेखबद्ध कर उनके बताये अनुसार चोरी कर छिपाये एक नग टुल्लू पंप कीमती 4000/-को संयुक्त कब्जे से एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एच.एफ.डिलक्स क्र.CG 04 KY 5866 को आरोपी भुवन लाल सोनवानी से जप्त कर। प्रकरण में एक से अधिक कुल तीन आरोपीगण संलिप्त होने पर धारा-34 भादवि पृथक से जोड़ी गई। अपराध सबूत पाये जाने पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को दी गई। आरोप धारा अजमानतीय एवं प्रकरण में विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। कुलदीप बंजारे उर्फ बांड पिता जगतारण बंजारे, संतराम कोसले उर्फ बिल्लू पिता पंचराम कोसले, भुवन लाल सोनवानी पिता आशाराम सोनवानी तीनो कोटा थाना तिल्दानेवरा जिला- रायपुर के निवासी है धारा:-379,34 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया

Spread the love