January 13, 2025

शक्ति की श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति ने कलेक्टर, एसपी से मुलाकात कर 29 सितंबर की चंद्रपुर पद यात्रा को लेकर करी चर्चा

सक्ती-नवगठित शक्ति जिले की प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, एसडीएम शक्ति  रैना जमील ,एवं प्रथम पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे से चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति शक्ति द्वारा सौजन्य भेंट कर स्वागत किया गया,इस दौरान समिति द्वारा अधिकारियों को शक्ति से चंद्रपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23वी विशाल भव्य पैदल पदयात्रा मां महामाया मंदिर शक्ति से अड्भार, भदरी चौक मोड़, ओडेकेरा, धुरकोट, अमलडीहा होते हुए चंद्रपुर के बारे में जानकारी दी गई,एवम बताया कि इसमें यात्रियों की संख्या 15000 से ज्यादा रहने की संभावना है, जो की इस वर्ष की यात्रा 29 सितंबर 2022 दिन गुरुवार दोपहर 2:00 बजे से निकाली जाएगी, जिसमें रास्ते की मरम्मत, रास्ते में लाइट, बड़े वाहनों की सुरक्षा की व्यवस्था, अष्टभुजी मंदिर वह चंद्रहासिनी मंदिर में दर्शन करने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई,इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हेमंत देवांगन, यात्रा प्रभारी श्यामसुंदर अग्रवाल (एसएस बैंगल), राजीव अग्रवाल (RK), संतोष साव, चितरंजन पटेल ,नरेश कुकरेजा, हुताशन देवांगन HD, संतोष देवांगन, हितेश जायसवाल, राकेश तंबोली, राकेश टंडन, रमेश देवंगान एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहे

Spread the love