February 10, 2025

VIDEO: भेंट मुलाक़ात के दौरान गुंडरदेही पहुचे सीएम बघेल ने स्टूडेंट बन दिए टीचर बने बच्चों के सवाल के जवाब, अंग्रेजी में बच्चो ने रामायण के रचियता के बारे में पूछा प्रश्न-

बालोद- गुंडरदेही नगर के रेस्ट हाउस में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत एक दिलचस्प नज़ारा देखने मिला। जब स्कूली बच्चे टीचर बनकर और सूबे के मुखिया भूपेश बघेल स्टूडेंट बन सारे प्रश्नों के सही उत्तर दिए। आपको बता दे कि भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान जिले के गुंडरदेही विधानसभा पहुचे सीएम भूपेश बघेल ने गुंडरदेही नगर के आदर्श अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यर्थियों से मुलाक़ात की और वही बच्चों ने मुख्यमंत्री से अंग्रेजी में राज्य में कुल ब्लॉक के संबंध में प्रश्न पूछा…? फिर कुल जिले के बारे में प्रश्न पूछा….? वही फिर बच्चों ने रामायण के रचियता के संबंध में प्रश्न भी पूछा…? तो वही स्टूडेंट बने मुख्यमंत्री ने जब सारे प्रश्नों के सही उत्तर दिए तो बच्चे बहुत खुश हो गए। आपको बता दे कि सीएम बघेल 18 सितंबर से 21 सितंबर तक बालोद जिले के तीनों विधानसभा के दौरे पर है। रविवार को पहले दिन सीएम बघेल गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम बेलौदी, जेवरतला और गुंडरदेही नगर पहुचे थे। जहां वे कल सोमवार को अपने भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत डौंडीलोहारा विधानसभा के ग्राम मालीघोरी, कुसुमकसा और दल्लीराजहरा नगर पहुचेंगे। जहां वे जन चौपाल लगाकर जनता से सीधे संवाद करेंगे। वही ग्राम कुसुमकसा में पुरुषोत्तम चिराम के यहां भोजन भी करेंगे और फिर दल्लीराजहरा नगर में रोड़ कर विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट कर चर्चा करेंगे। फिर सीएम बघेल दल्लीराजहरा नगर के बीएसपी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन मंगलवार के सुबह संजारी बालोद विधानसभा की ओर भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत कुच करेंगे।https://youtu.be/6Klfu6wlIMU

Spread the love