महासमुंद। सरायपाली के बसना ब्लॉक के लमकसा प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल बाल बाल बच गए। जर्जर स्कूल भवन की छत गिर गई। गनीमत रही कि छत गिरने के समय बच्चे बिल्डिंग के बाहर प्रार्थना कर रहे थे। दरअसल, लमकसा प्रायमरी स्कूल की छत की भरभराकर गिर गई। राहत की बात ये रही कि इस दौरान बच्चे बिल्डिंग के बाहर प्रार्थना कर रहे थे। जिससे वहां पढ़ने वाले नौनिहाल बाल बाल बच गए। परिजनों का कहना है बार बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती। हालांकि हादसे के बाद बच्चों के पढ़ने की वैकल्पिक व्यवस्था सामुदायिक भवन में की गई है। लेकिन इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए है. प्रशासन बेहतर माहौल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लाख दावे करता हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में दावों की हकीकत इसके विपरित है, अब मामले को लेकर ग्रामीणों आक्रोश में है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)