बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के लुतरा में काम पर निकले ग्रामीण की फांसी पर लटकी लाश मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। स्वजन से पूछताछ में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। सीपत क्षेत्र के लुतरा निवसी माखनलाल विश्वकर्मा(44) वेल्डिंग का काम करते थे। वे काम पर जाने के लिए घर से निकले। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। स्वजन मंगलवार को दिनभर उनकी तलाश कर रहे थे। गांव के लोगों ने नहर के पास पेड़ पर उनकी लाश फांसी के फंदे पर लटकते देखा। इसकी सूचना स्वजन को दी गई। इसके बाद मामले की जानकारी सीपत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ में स्वजन आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)