December 10, 2024

उड़ीसा के प्रसिद्ध सिंगर प्रकाश जाल आज होंगे श्री बालाजी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

रायपुर. ओड़िया (संबलपुरी ) सिंगर प्रकाश जाल आज रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले है. 11 जून को उड़ीसा में हुए एक बड़े सड़क हादसे में वे जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे.
श्री बालाजी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ देवेंद्र नायक ने बताया कि सिंगर प्रकाश जाल को 13 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. यहां न्यूरो सर्जन डॉ मनीष चौरसिया और उनकी टीम ने उनकी सिर की सर्जरी की। सर्जरी के बाद प्रकाश जाल को वेंटीलेटर मे रखना पड़ा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ केके भोई , डॉ दीपक जैसवाल, डॉ राम पुकार ,एवं टीम ने लगातार और पूरी म्हणत से प्रकाश जाल को लगभग एक महीने वेंटीलेटर मे रहने के बाद अब वे स्वस्थ है और उनकी छुट्टी की जा रही है।
डॉ देवेंद्र नायक ने बताया कि अस्पताल में उड़ीसा सरकार द्वारा संचालित बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत पूरा इलाज किया गया , इलाज का सारा खर्च बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के द्वारा किया गया। मरीज को हॉस्पिटल मे कोई भी पैसा देना नहीं पड़ा।

Spread the love