लक्की ड्रा के माध्यम से चिट निकालकर जवानों ने चुना थाना।
घंटो तक ट्रेनिंग से लौटे महिला/पुरूष जवानों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
जिले के 50/ प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों का भी किया गया नवीन थाना/चौकी में पोस्टिंग।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा कबीरधाम पुलिस में नव पदस्थ महिला/पुरुष आरक्षकों के ट्रेनिंग के पश्चात वापस आने के उपरांत प्रथम पदस्थापना हेतु जवानों कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लेकर थानों में रिक्त पद के आधार पर चिट तैयार कर एक एक महिला/पुरूष जवानों को स्वयं से चिट निकलवाकर लक्की ड्रा सिस्टम से चिट में अंकित थाना /चौकी में स्थानांतरित कर प्रथम पोस्टिंग किया गया। पुलिस कप्तान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा पोस्टिंग में पारदर्शिता लाने हेतु अनोखी पहल कि गई हैं, लक्की ड्रा के माध्यम से महिला / पुरुष कुल 11 जवानों को रक्षित केन्द्र से विभिन्न थानों / चौकी में पदस्थ किया गया है, साथ ही उक्त पोस्टिंग के दौरान सामान्य शर्त रखते हुए यदि चीट किसी भी कर्मचारी के मूल निवासी थाने का निकलता है, तो उसे पुनः नई चीट निकालना होगा कहा गया था। पुलिस कप्तान के द्वारा जानकारी दिया गया, कि जो महिला/पुरुष नव पदस्थ आरक्षक ट्रेनिंग पूरी कर वापस आए हैं, उनकी पहली पदस्थापना विभिन्न थानों में रिक्त स्थानों पर किया जाना था, जवानों को निष्पक्षता और पारदर्शिता का संदेश देते हुए चीट बनाकर सभी को एक-एक चीट स्वयं से उठाने कहा गया, जिससे उनके मन में कभी भी प्रथम पोस्टिंग को लेकर कोई प्रश्न चिन्ह निर्मित ना हो तथा उन्हें उनकी प्रथम पद स्थापना हमेशा याद रहे और पूर्णता निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने निर्देशित भी किया गया।
उक्त पोस्टिंग के साथ साथ जिले में सीनियर महिला/पुरुष प्रधान आरक्षक तथा सीनियर महिला/ पुरुष आरक्षक का भी नवीन पोस्टिंग के लिए आवेदन पत्र कार्यालय में गुजारिश/ व्यक्तिगत समस्याओं के आधार पर लिया गया था। जिसके आधार पर कुल 50 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों का भी नवीन थाना/चौकी में पोस्टिंग किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, (एस.आर.सी.) सुनील राव एवं अधिक संख्या में महिला/पुरुष जवान उपस्थित रहें।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)