January 16, 2025

जनप्रीनिधीयो के साथ बेमेतरा विधानसभा के विधायक आशीष छाबड़ा के किये सौजन्य मुलाकात

बेरला :–ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजय पाण्डेय के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत रेवे के जनप्रीनिधीयो के साथ बेमेतरा विधानसभा के विधायक आशीष छाबड़ा के किये सौजन्य मुलाकात कर रेवे और मंगलोर मे विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृती के लिए आभार व्यक्त किया गया जिसमे 2॰89 करोड़ की लागत से तटबंध निर्माण शीतला मंदिर जीर्णोद्धार रेवे तीन लाख सीसी रोड कर्मा भवन अहात निर्माण के कार्य है एवं पंचायत के विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया गया ।विधायक आशीष छाबड़ा के व्दारा अतिशीघ्र स्वीकृती प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया और गांव मे चल रहे विकास कार्यो की जानकारी लिये।इस दौरान सरपंच प्रतीनिधी दिनेश कौशल पीताम्बर साहू बलदाऊ सिन्हा गंगासागर निषाद पुनीत कौशल शंकर जीवन राजेश मुकुत रामकुमार देवांगन उपस्थित रहे ।

Spread the love