October 3, 2024

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा चिकित्सकों का किया गया सम्मान

किरंदुल. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में एनएमडीसी परियोजना चिकित्सालय किरंदुल के समस्त चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। विदित हो कि देश के महान चिकित्सक भारत रत्न डॉ. बिधान चन्द्र रॉय जी की जयंती एवं पुण्यतिथि दोनों ही 1 जुलाई को पड़ती है, उनके पुण्य स्मरण में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। एमएम डब्ल्यू यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप ने यूनियन की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज वी लाल को बधाई एवं शुभकामना सन्देश लिखित पत्र सौपते हुए मानव कल्याण के लिए चिकित्सकों के योगदान की सराहना की।

सचिव ए के सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य के जन्म से लेकर जीवन के प्रत्येक पड़ाव में चिकित्सकों का अतुल्य योगदान रहता है। कोरोना काल में चिकित्सकों का जो योगदान रहा है उसकी प्रशंसा के लिए कोई शब्द ही नहीं हैं। डॉक्टर्स को ईश्वर स्वरूप माना जाता है, आप सभी ने इसे चरितार्थ किया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज वी लाल एवं डॉ रजनीश शाह ने सम्बोधित करते हुए लोगों की सेवा में सदैव ततपर रहने की बात कही और सभी से सहयोग की अपेक्षा की साथ ही उन्होंने समस्त पैरामेडिकल स्टॉफ की भी सराहना की। इस अवसर पर डॉ मनीषा लाल, डॉ राजन प्रधान, डॉ एम के चौधरी सहित समस्त चिकित्सक गण, मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन के राजेन्द्र यादव, राकेश लाल, त्रिलोक बांधे, टीकम साहू, लोहिदास, दिनेश साहू, रवीश तिवारी, मनीष गुप्ता उपस्थित थे

Spread the love