September 18, 2024

कन्नौजिया राठौर समाज का निर्वाचन पोरथा में हुआ सम्पन्न–कन्हैया राठौर अध्यक्ष एवं महेन्द्र राठौर महासचिव निर्वाचित

आईएएस सत्यनारायण राठौर एवम डीएसपी सुखनंदन राठौर सहित 175 कार्यकारिणी सदस्य भी रहे मौजूद

सक्ति-कन्नौजिया राठौर समाज का निर्वाचन ग्राम पोरथा के सामाजिक भवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी गनपत लाल राठौर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदान से सम्पन्न कराया गया

जिसमें 175 कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया, केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों एवं महासचिव पद के लिए तीन उम्मीद्ववारों अपना-अपना भाग्य आजमाया केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त कर कन्हैया राठौर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, महासचिव पद के लिए महेन्द्र राठौर चुन लिये गये परिक्षेत्रिय अध्यक्ष के पद पर सिवनी परिक्षेत्र से निर्विरोध आशिष राठौर चुने गये, पोरथा परिक्षेत्र से अनिल राठौर नवगवां परिक्षेत्र से नंदकिशोर एवं दुरपा परिक्षेत्र से हेमचंद राठौर एवं कोरबा परिक्षेत्र से नंदकिशोर साव अध्यक्ष चुने गये अंकेक्षक पद पर लता राठौर एवं गोंविद राठौर निर्वाचित हुए

निर्वाचन अधिकारी ने शांति पूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराकर परिणाम की घोषणा की एवं सभी सामाजिक बंधुओं का आभार माना। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष कन्हैया राठौर ने अपने उद्धबोधन में सभी सामाजिक बंधुओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्क्ष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं सामाजिक उत्थान एवं विकास एवं संगठन को बनाये रखने के लिए सभी से सहयोग की आंकाक्षा व्यक्त की

 

राठौर ने कहा की मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। प्रत्येक मुनष्य जब जन्म लेता है तो उसके साथ में जाति एवं धर्म साथ आता है, जिस जाति में जन्म लेता है उसी जाति का कुछ नियम एवं कायदे होते है। जिसको पालन करना उस व्यक्ति का कर्तव्य होता है। हमारे समाज के कुछ नियम कायदे है जिसे हमें पालन करना चाहिये। मुझे आशा एवं विश्वास है कि सभी सामजिक बंधु हमारे सामाजिक नियमों का पालन करेंगे। इस अवसर पर समाज के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष मनहरण राठौर, चुणामणी राठौर, पूर्व महासचिव अर्जुन सिंह राठौर, राम प्रसाद राठौर, राजेन्द्र राठौर, पूर्व पार अध्यक्ष संजय राठौर, श्याम राठौर, भूनेश्वर राठौर, प्रमोद राठौर, महेश राठौर, रामकुमार राठौर, जवाहर राठौर, सुखीराम राठौर, सीताराम राठौर, महादेव साव, बिरीछ राठौर के साथ सत्यनारायण राठौर (आईएएस) सुखनंदन राठौर, डीएसपी, खेम राठौर, ओमप्रकाश राठौर, देवेन्द्र कुमार, लता राठौर, बिलासपुर, कोरबा से छतलाल राठौर, सुरेश राठौर, तांत्रिक राठौर, चेतन राठौर, बाबूलाल राठौर, उर्मिला राठौर, गेंदराम राठौर, विजय राठौर, रायपुर से रेशम राठौर ओमप्रकाश राठौर, चांपा से अक्षय राठौर, सुरेश राठौर, गौतम राठौर, रामाधार राठौर, राजेश राठौर, गोपी राठौर, सेवन राठौर, बृहस्पति राठौर, रथ बाई राठौर, उमा राठौर, राजेन्द्र राठौर, नरेन्द्र राठौर, बेनीराम, बिट्टु राठौर, शिवकुमार, रामनारायण राठौर, सक्ती से कन्हैया लाल राठौर, नवधा राठौर कामता राठौर सहित रायगढ़ छाल, खरसियां बरपाली, एनटीपीसी, बाल्को, एसईसीएल, दुर्ग, भिलाई से लगभग 700 सामाजिक सदस्यों उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन निर्वाचन अधिकारी के द्वारा किया गया

Spread the love