September 17, 2024

भाजपा नेत्री का पति पुलिस की गिरफ्त में, फर्जी व कूटरचित मार्कशीट के सहारे इंजीनियर बने संतोष चौधरी को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी एवं कुटरचना का मामला दर्ज

बालोद- फर्जी व कूटरचित मार्कशीट के सहारे इंजीनियर बने सन्तोष चौधरी को आखिरकार बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी बीते 5 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस से लुक छिपकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी संतोष चौधरी के द्वारा मई-जून 1991 में मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन भोपाल तृतीय वर्ष सिविल डिप्लोमा का फर्जी एवं कूट रचित मार्कशीट को बालोद नगर पालिका क्षेत्र में सरंचना इंजीनियर का प्रस्तुत कर अनुबंध प्राप्त कर नक्शा लोगो को बनाकर देता रहा और अवैध लाभ कमाता रहा। जिसकी शिकायत राजेश कुमार चोपड़ा ने 5 मई 2017 को तात्कालिक एसपी से की थी। बालोद पुलिस ने प्राप्त शिकायत की जांच की तो पाया कि आरोपी राजीव गांधी प्राघोगिक विश्वविद्यालय (भोपाल) से के सम्बंध में डिप्लोमा बाबत टेक्नीशियन सत्यापित प्रति प्राप्त किया गया। जिसमें फेल (अनूउतीर्ण) होना लेख हैं। जिसके बाद भी आरोपी संतोष चौधरी के द्वारा तकनीकी शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा मई-जून 1991 (RNC) के अंतर्गत अंकसूची नम्बर 00237 सिविल इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक धमतरी का डिप्लोमा में फेल होना पाया गया। मामले में आरोपी पर धोखाधड़ी एवं कुटरचना का मामला किया गया दर्ज। आपको बता दे कि आरोपी संतोष चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं प्रदेश भाजपा के महिला मोर्चा में आमंत्रित सदस्य प्रतिभा चौधरी के पति है।

Spread the love