October 19, 2025

जेएसपी ने आयोजित की डीलर्स मीट सम्बद्ध 62 डीलरों ने प्रतिबद्धता जताई

रायपुर, मनीषा स्टीलिनम के डीलरों के लिए जिंदल पैंथर उड़ान 2022 डीलर्स मीट “उड़ान” का आयोजन किया जा रहा है। यह जेएसपी की वार्षिक डीलर मीटिंग योजनाओं का एक हिस्सा है। बैठक मुख्य रूप से डीलरों से जुड़ने और उन्हें नियमित रूप से उन्नत व्यापार करते रहने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई है।

Spread the love