July 1, 2025

सुरेगांव में एक महिला की मौत और डायरिया के बाद अब डेंगू की दस्तक, पीएससी के आरएमए हुए डेंगू पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बालोद- डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम सुरेगांव में कुएं के पानी एवं गर्मी से उल्टी दस्त की वजह से हुई एक महिला की मौत और 8 लोगो के बीमार पड़ने व डायरिया के बाद अब डेंगू ने दस्तक दी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरेगांव में पदस्थ आरएमए मनोज साहू की डेंगू की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य अमला और भी अलर्ट मोड़ पर आ गया हैं। मामले में जब मनोज साहू से बात हुई तो उन्होंने बताया कि 2-3 दिनों उन्हें बुखार लग रहा था और पैर-सिर भी दर्द कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट में डेंगू के लक्षण मिले। जिसके बाद वे डाक्टरो की सलाह पर डौंडीलोहारा स्वास्थ्य केंद्र में सीवीसी टेस्ट भी करवा रहे हैं।

Spread the love