September 18, 2024

नवरात्रि पर रोटरी क्वीन्स बिलासपुर ने आंगनबाड़ी के 30 बच्चों का करवाया कुंवारी पूजन

सक्ती- नवरात्रि की षष्टमी पर रोटरी क्लब क्वीन्स बिलासपुर के तत्वाधान में आंगनबाड़ी के 30 बच्चों का कुँवारी पूजन सम्पन्न हुआ जिसमेंबच्चों को फूड पैकेट,फ्रूटी,फल,बिस्किट,चॉकलेट,शीस पेंसिल, रबर कापियां का वितरण क्लब की बिलासपुर प्रेसीडेंट रोटेरियन अर्चना अग्रवाल एवं निवुतमन प्रेसिडेंट रोटेरियन शिल्पी चौधरी,प्रोजेक्ट की प्रमोटर क्लब की नेक्स्ट प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटेरियन वंदना सिंह , रोटरी क्लब बिलासपुर के चंचल सलूजा,क्लब मेम्बर्स ने किया।इसी अवसर पर सीपत गांव सोनादिह की रामेश्वरी बाई बहन को स्वरोजगार के तहत हाथ सिलाई मशीन भी भेंट की। दूसरी आटोमेटिक मशीन यही बिलासपुर केंद्र को दी जो यहाँ निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू करने हेतु दी। क्लब प्रेसीडेंट ने निर्धन बालिका टीना बेहरा को एक लैपटॉप भी देने का आश्वासन दिया है। केंद्र की ओर से राजीव दुबे ने सभी रोटेरीयन्स ,आंगनबाड़ी का आभार जताया,धन्यवाद दिया

Spread the love