October 3, 2024

10 अप्रैल को पोरथा शक्ति में होगा नवोदय विद्यालय प्रवेश जांच परीक्षा 2022 की चतुर्थ जांच परीक्षा का आयोजन

सक्ती-नवोदय विद्यालय प्रवेश जाँच परीक्षा 2022 की चतुर्थ जांच परीक्षा का आयोजन हाईस्कूल पोरथा(सक्ती) में 10 अप्रैल रविवार को सुबह 09:00 बजे से आयोजन रखा गया है,परीक्षा प्रश्न पत्र शिक्षक जी आर चंदेल एवं साथी शिक्षकों(लक्ष्य नवोदय कवर्धा टीम )के द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम दोनों में तैयार की जाती है, ज्ञात हो कि रविवार को हुई जवाहर नवोदय विद्यालय तृतीय प्रवेश जांच परीक्षा में 160 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कर एवं परीक्षा देकर अपनी क्षमता का आंकलन किया, यह परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के मुख्य परीक्षा 2022 का भय एवं वहाँ होने वाली त्रुटियों को दूर करने के लिए आयोजित की जा रही है, ताकि सक्ती क्षेत्र के विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में मानसिक अभियोग्यता,गणित ,एवं भाषा परीक्षण के प्रश्नो को उसी पैटर्न में हल कर लाभ ले सके,परीक्षा में पंजीयन एवं सम्मिलित होने के लिए छबि राठौर पोरथा सक्ती के वाट्सएप्प नंबर 9770113792 में सम्पर्क करे या लिंक से jnv group में ऐड होकर सम्मिलित होकर परीक्षार्थी का नाम सेंड कर दे,https://chat.whatsapp.com/IaPUL6Bu3MAFuARKIW6REN

Spread the love