September 18, 2024

निशानेबाजी:भोपाल में हुआ ट्रायल, अब दिल्ली में होंगे ट्रायल

नेशनल स्क्वाड सेलेक्शन ट्रायल में छत्तीसगढ़ के अनेक निशानेबाज सभी चार ट्रायल्स के औसत प्वाइंट्स निकालकर फाइनल स्क्वाड तैयार किया जाएगा
रायपुर, जाने-माने उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के सहयोग से निशानेबाजी की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाले संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल्स एसोसिएशन (सीपीआरए) ने प्रदेशवासियों को नई खुशखबरी दी है। सीपीआरए के संरक्षण में तैयार छत्तीसगढ़ के अनेक निशानेबाजों ने भोपाल में आयोजित नेशनल स्क्वाड सेलेक्शन ट्रायल-1 और 2 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अब उनके दो ट्रायल दिल्ली में होंगे और सभी ट्रायल्स के औसत निकालकर फाइनल स्क्वाड तैयार कर अगले चरण के ट्रायल्स होंगे। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ से निशानेबाजी की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की सीपीआरए की मुहिम रंग ला रही है। भोपाल में आयोजित दो चरणों के ट्रायल्स में जिन प्रतिभाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनमें से अनेक प्रतिभाओं के अंक शानदार हैं और उनमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर

Spread the love