January 13, 2025

भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चा जिला- जांजगीर-चांपा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर जांजगीर चांपा को सौंपा ज्ञापन

मामला छत्तीसगढ़ राज्य में पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण लागू करने का

केंद्र सरकार के नए प्रावधानों के अनुरूप राज्य में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू नहीं होने पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा करेगी प्रदेश में आंदोलन- टिकेश्वर गबेल टुक्कू जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा

सक्ती– भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जांजगीर-चांपा ने 6 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जांजगीर-चांपा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुवन भास्कर यादव एवं जिला महामंत्री टिकेश्वर गबेल टुक्कू के नेतृत्व में पदाधिकारी/ सदस्यों द्वारा दिया गया है, तथा ज्ञापन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला जांजगीर चांपा ने बताया है कि

केंद्र सरकार ने लोकसभा में 127 वां संविधान संशोधन कर राज्यों को पिछड़ा वर्ग समाज के लिए आरक्षण निर्धारित करने का अधिकार प्रदत किया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य में आज पर्यन्त तक पिछड़ा वर्ग समाज के लिए आरक्षण लागू नहीं किया गया है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ राज्य में 27 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र अतिशीघ्र लागू करने की राज्य सरकार से मांग करता है, और यदि राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं किया जाता है तो भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी

6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जांजगीर-चांपा जिला द्वारा ज्ञापन सौंपने वालों में मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुवन भास्कर यादव, जिला महामंत्री टिकेश्वर गबेल टुकु शक्ति,जिला मंत्री धजाराम साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जांजगीर-नैला नगर मंडल के अध्यक्ष पुष्पेंद्र निर्मलकर सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

Spread the love