भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा रहेंगे बैठकों में मौजूद
31 मार्च को शक्ति विधानसभा क्षेत्र से होगा बैठकों का शुभारंभ
सक्ती- भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला द्वारा जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा वार संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा हेतु बैठकों का आयोजन 31 मार्च से प्रारंभ होगा ,तथा उपरोक्त बैठक में भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जिले के महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा एवं जिले के कोषाध्यक्ष गगन जयपुरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे
31 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शक्ति विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित की गई है, इसी दिन दोपहर 2:00 बजे से चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक साहू भवन डभरा में होगी, इसी तरह 1 अप्रैल को जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में सुबह 10:00 बजे होगी तो वहीं इसी दिन दोपहर 2:00 बजे अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा में होगी
वही 3 अप्रैल को जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक संस्कृतिक भवन जैजैपुर में सुबह 10:00 बजे होगी तो वही पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक 3 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में होगी
विधानसभा वार होने वाली उपरोक्त बैठक में पार्टी द्वारा प्रदेश के पदाधिकारी/ सदस्यगण, विधानसभा क्षेत्र में निवासरत पार्टी के वरिष्ठ नेता गण, भाजपा जिले के पदाधिकारी/ सदस्यगण, मंडलों के प्रभारी एवं सह प्रभारी गण, मंडलों के अध्यक्ष/ मंडलों के पदाधिकारी, मंडल के सोशल मीडिया के संयोजक, मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र के संयोजको को ही आमंत्रित किया गया है, तथा जिला भाजपा ने कहा है कि उपरोक्त विधानसभा बार आयोजित होने वाली बैठकों में भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार संगठनात्मक विषयों एवं कार्यों की समीक्षा की जाएगी साथ ही वर्तमान में चल रहे आजीवन सहयोग निधि के कार्य एवं 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रस्तावित समय दानी विस्तारक योजना की कार्य योजना पर भी चर्चा की जाएगी
भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चांपा जिले में 31 मार्च से प्रारंभ होने वाली विधानसभा वार बैठकों में अपेक्षित सदस्यों को अनिवार्य रूप से समय पर संबंधित बैठक स्थल पर उपस्थित होने का भी आग्रह किया है, साथ ही आने वाले विधानसभा 2023 के चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के दिशा- निर्देशन में पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने तथा पोलिंग बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की तैनाती करने की तैयारियां की जा रही हैं
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)