September 18, 2024

नगर पालिका द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

किरन्दुल-किरन्दुल नगरपालिका परिषद द्वारा आज 30 मार्च बुधवार को कोड़ेनार पंचायत भवन के समीप इमली ग्राउंड में भव्य रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस आयोजन में दंतेवाड़ा विधायक देवती महेन्द्र कर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश गौतम,पादप औषधि बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द कर्मा,सुलोचना कर्मा सम्मिलित हुए।इस दौरान सभी जनप्रतिनिधिगण एवं नगर के लोग इस आयोजन में शामिल होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय,वरिष्ठ कांग्रेसी के ए पापाचन,राजेंद्र मृणाल राय,विपुल राय, तपन दास,सरपंच मीना मण्डावी पार्षद गण एवं नगरवासी मौजूद थे।

Spread the love