December 10, 2024

ई पोस मशीन में सर्वर डाउन होने के चलते सामग्री वितरण में हो रही परेशानियां

पूर्व व्यवस्था अनुसार टेबलेट से भी सामग्री वितरण करने अनुमति प्रदान करने की करी मांग

सक्ती-14 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति को एक ज्ञापन प्रेषित कर उचित मूल्य दुकान विक्रेता गण शक्ति ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन सामग्री का वितरण करने हेतु ई पोस मशीन प्रदान की गई है, किंतु इस ई पोस मशीन में प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अधिकतर सर्वर डाउन रहता है, जिसके चलते 1 दिन में मात्र कुछ घंटे ही राशन का वितरण हो पाता है, जिसके चलते दुकानों में आने वाले हितग्राहियों को जहां घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं इस ई पोस मशीन में लगी हुई बैटरी की चार्ज अवधि मात्र 3 से 4 घंटे की ही रहती है,तथा विद्युत समस्या के कारण इसका भी पूर्णता उपयोग करना कर पाना परेशानियों भरा है, अतः ई पोस मशीन में आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए राशन कार्ड धारकों को पूरे समय का सदुपयोग करने की दृष्टि से ई पोस मशीन के साथ-साथ टेबलेट के माध्यम से भी राशन सामग्री का वितरण करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे राशन सामग्री का बेहतर ढंग से वितरण किया जा सके एवं राशन कार्ड धारकों को परेशानियां ना हो एवं उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं ने उपरोक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि सहायक खाद्य अधिकारी शक्ति को भी प्रेषित करते हुए आवश्यक पहल करने की मांग की है

Spread the love