तुर्री धाम के महिला महोत्सव में सम्मानित हुई परसदा खुर्द की पुष्पांजलि लोक कला समूह
अरपा पैरी के धार राज गीत की भी कमला दपी गबेल ने दी प्रस्तुति, पुष्पांजलि लोक कला समूह को मिला 11000/-का प्रोत्साहन सम्मान राशि
सक्ती- जनपद पंचायत शक्ति द्वारा सक्ती विकासखंड के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्रीधाम में पहली बार करवाए जा रहे महिला महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत- परसदा खुर्द की पुष्पांजलि लोक कला समूह की 17 बालिका कलाकारों ने भी कमला देवी गबेल के नेतृत्व में पहुंचकर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी
इस दौरान कमला देवी गबेल ने जहां अरपा पैरी के धार राज गीत की भी सुंदर प्रस्तुति दी, वहीं इस महिला महोत्सव के दौरान पुष्पांजलि लोक कला समूह के इस प्रदर्शन को सभी उपस्थित जनों ने सराहा एवं करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया एवं आयोजन समिति द्वारा पुष्पांजलि लोक कला समूह को उनकी सुंदर प्रस्तुति के लिए 11000/-रुपये की पुरस्कार सम्मान राशि प्रदान की गई, तथा 17 बालिका कलाकारों में भी इस प्रस्तुति को लेकर बेहतर उत्साह देखा गया
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत सक्ति द्वारा विगत सप्ताह से तुर्रीधाम में महिला महोत्सव का व्रत आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दूरदराज से विकासखंड सहित अन्य विकास खंडों से भी कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं, तो वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी इस कार्यक्रम में सहभागिता की जा रही है, तथा परसदा खुर्द की पुष्पांजलि लोक कला समूह भी पूरे अंचल में अपनी सुंदर प्रस्तुति के लिए अपना एक विशिष्ट स्थान बनाए हुए हैं
जनपद पंचायत शक्ति के इस महिला महोत्सव कार्यक्रम में जहां जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से शामिल होकर इस आयोजन को सफल बना रहे हैं, तो वहीं तुर्री धाम में भी महाशिवरात्रि पर्व से निरंतर लोगों का आने जाने का सिलसिला बना हुआ है, तथा महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तुर्री धाम में जहां झूले खेल तमाशे एवं मनोरंजन के साधन भी आए हुए हैं, तो वहीं इस महिला महोत्सव को लेकर पूरे अंचल में अपितु पूरे विधानसभा क्षेत्र में काफी उत्साह है, एवं पहली बार ऐसा आयोजन तुर्री धाम में किया गया है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)