तिल्दा नेवरा, समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तीन-दिवसीय रामायण का आयोजन , 24 फरवरी से शुरू हुआ। सर्वप्रथम गांव के महामाया से श्रीरामायण स्थल, जो बजरंगचौक मे स्थीत है। वहा से कलशयात्रा निकाला गया। तत्पश्चात महिला मंडली गायत्री परिवार नेवरा व ग्रामजन के द्वारा श्रीगायत्री महायज्ञ कीया गया। बाद उसके ग्राम के श्रीरामायण मानस मंडली के द्वारा रामायण की शुरुआत किया गया।
ज्ञात हो कि पिछले वर्षों की भांती इस वर्ष भी तीन गांव छत्तौद, खुडमुडी, रजिया मीलकर एक साथ सभी 21चुनिंदा टोलीयो को आमंत्रित किया गया है। जो इन तीनो गांवो मे क्रमशः 25, 26, 27 मार्च तक प्रस्तुति देगे। रामायण प्रारंभ के इस आयोजन में जीनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्मे महिला गायत्री परिवार नेवरा, सरपंच कविता अरविंद वर्मा, स्वाति सतीष वर्मा, तारणी जगजीवन साहू , किरण तेजशंकर वर्मा , डागेश वर्मा, केदारनाथ वर्मा, रोहित निर्मलकर, अश्वनी वर्मा, अजय साहू, चंद्रिका साहू, रवि साहू, गणेश राम साहू, सेवा दास वैष्णो, पंडित वर्मा, अमित वर्मा, भुवन वर्मा
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)