September 17, 2024

बंगाली कैम्प में नाली एवं शेड निर्माण हेतु जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन

किरन्दुल-किरन्दुल वार्ड क्रमांक 03 बंगाली कैम्प में गुरुवार को नाला एवं शेड निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। बता दें 14 वें वित्त आयोग के मद से 20 लाख की लागत से लगभग 100 मीटर का नाला एवं 30 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य पूरी की जाएगी जिसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों ने श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया। पार्षद राजेन्द्र मृणाल राय ने कहा कि वार्डवासियों के मांग पर उनके सहूलियत हेतु नाला एवं शेड निर्माण करवाया जा रहा है।इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष बालसिंह कश्यप, पार्षद अशोक कश्यप, दिनेश प्रसाद,गायत्री साहू, ईला पटेल, आर सी नाहक एवं विपुल राय उपस्थित थे।

Spread the love