संसद के बजट सत्र का आज छठा दिन है। संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी। राज्यसभा में भारत रत्न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित हो गई।
उधर, पीएम नरेन्द्र मोदी आज शाम लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा और लोकसभा में एआइएमआइएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर बयान देंगे।
संसद की कार्यवाही के लाइव अपडेट्स-
– राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
– लता जी को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित हुई।
– राज्यसभा में देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई।
– संसद के दोनों सदनों में सोमवार को भी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी
– पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे
– आम बजट 2022-23 पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत होगी, अर्थव्यवस्था को लेकर सभी दलों के सांसद अपने सुझाव रखेंगे
– असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले को लेकर अमित शाह दोनों सदनों में बयान देंगे
– संविधान अनूसुचित जनजातियां आदेश विधेयक 2022 लोकसभा में पेश होगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान अनूसुचित जातियां और अनूसुचित जनजातियां आदेश विधेयक 2022 राज्सभा में पेश करेंगे।
More Stories
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन