सारा अली खान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा फैंस के साथ फिल्मों के अलावा अपने पर्सनल लाइफ की अपडेट भी साझा करती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की है। जिनमें उनके भाई इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सारा एडवेंचर करते हुए दिख रही हैं। उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, सारा अली खान को वेकेशन पर जाना काफी पसंद है। शूटिंग से जैसे ही उन्हें फुर्सत मिलती है, वह घूमने-फिरने निकल जाती हैं। इस वक्त सारा कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठा रही हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटोज में सारा के साथ उनके भाई के अलावा उनके फ्रेड्ज भी नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में सारा स्नो जेट स्की और स्नो बोर्डिग करती दिख रही हैं तो वहीं कुछ में वह बर्फ की चादर से ढकी गुलमर्ग की पहीड़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं। फोटोज में सारा और इब्राहिम की क्यूट सी भाई बहन वाली केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। लोगों को सारा की ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही है और जमकर कमेंट्स व लाइक्स मिल रहे हैं।
बता दें कि सारा अली खान कुछ दिनों पहले लक्ष्मण उतेकर की फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर में थी और वहां से भी अपनी कई तस्वीरें साझा करती रहती थीं। जिनमें उनकी कई तस्वीरें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर मंदिर की थी। इसके अलावा सारा ने नर्मदा नदी के किनारे बैठी अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की थी।
वक्र फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही फिल्म लुका छुपी 2 में दिखेंगी। आखिरी बार सारा आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धानुष के साथ नजर आई थीं।
More Stories
PM मोदी की मां हीराबा के निधन से टूटा अक्षय कुमार और कंगना रनोट का दिल, जताया शोक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेबी के साथ तस्वीर हुई वायरल
साड़ी पहन शमा ने लगाया बोल्डनेस का तड़का