October 3, 2024

ट्रक दुर्घटना में गौ वंश की दर्दनाक मौत से हुआ बवाल 

दोपहर बारह बजे के लगभग वार्ड क्रमांक 1 में सौम्या ब्यूटी पार्लर के पास तेज रफ्तार चौदह चक्का वाहन नें गौ वंश को चपेट में ले लिया। खड़ी गाय को ठोकर मारने के बाद भी ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और गाय को रौंद दिया । दुधारू गाय के दोनों पैर बुरी तरह टूट गये । गाय को तड़पता देख मुहल्ले वालो ने न गौ सेवा दल एवं जनप्रतिनिधियों को बुलाया एवं सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे । घटना स्थल पर पटवारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी पहूंचे तथा लोगों को समझाया । लोगों नें भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध की बात कही तथा ट्रांसपोर्ट नगर बनने के पश्चात भी ट्रकों की पार्किंग पर सवाल उठाया।

पुर्व में हुई घटनाओं की जानकारी भी दी । गाय को पशु-चिकित्सालय भेजने एवं भारी वाहन पार्किंग पे कड़ी कार्यवाही के आस्वशन के पश्चात लोग शांत हुए । नगर पालिका की जेसीबी की सहायता से गौ वंश को पशु चिकित्सालय ले जाया गया । घटनास्थल पे बीटीओए सचिव संजीव साव , नगरपालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान , फिरोज खान, एईसीएस एन जी ओ की संस्थापक गितांजली सरकार, गौ सेवक प्रदीप गुप्ता, योमेश साहू , पिंकू सरकार, पर्यावरण एवं सर्पमित्र अमित मिश्रा, मनोज कुमार, उमेश गौतम, सीमा साहू, विशाल शर्मा, एवं मुलायम सिंह उपस्थित रहे ।

शाम को चार बजे मुख्य सड़क पर पुरानी मार्किट अमलेंदु चक्रवर्ती की दुकान के समीप तेज रफ्तार वाहन वें एक बछड़े को चपेट में ले लिया

Spread the love