September 17, 2024

शिवनाथ ब्लड बैंक के सयुंक्त तत्वाधान में  रक्तदान शिविर आयोजन

तिल्दा नेवरा। ग्राम खुड़मुड़ी के प्राथमिक शाला में  शिवनाथ ब्लड बैंक के सयुंक्त तत्वाधान में  रक्तदान शिविर आयोजन किया गया था जिसमे गांवो के 25 युवाओ  ने रक्तदान किया गया शिविर में ब्लड डोनेट करने वाले सभी रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र दिया गया । संस्था के प्रमुख ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

Spread the love