December 10, 2024

लौह नगरी में गायत्री परिवार व पतंजलि योग समिति ने सूर्य नमस्कार कर निरोग रहने का दिया संदेश

किरंदुल। कोरोना संक्रमण काल में योग आसनों की पद्धति सूर्य नमस्कार को जन-जन तक पहुंचा कर लोगो को निरोग रखने के उद्देश्य से पूरे देश मे सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्र वंदना 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को गायत्री परिवार व पतंजलि योग समिति किरंदुल के द्वारा कोविड19 की दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजन किया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार सुबह 6:30 बजे श्रम मंत्रालय लाइजेनिंग अधिकारी डी पी डेहरिया पतंजलि युवा भारत के जिला अध्यक्ष संजीव दास ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की इस दौरान उन्हने कहा कि सूर्य नमस्कार में आसन, प्राणायाम, मंत्र और ध्यान की तकनीकें शामिल हैं। यह अपने आप में एक पूर्ण साधना एक आध्यात्मिक अभ्यास है। जो लोग प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करते हैं उनकी आयु प्रज्ञा बल और तेज का विकास होता है।

 

यह कार्यक्रम 23 जनवरी से 30 जनवरी तक गायत्री परिवार व पतंजलि योग समिति द्वारा प्रतिदिन प्रातःकाल एवं संध्या काल में निमित्त सूर्य नमस्कार आसन कराया जा रहा था जिसमें प्रतिदिन लगभग 300 से अधिक वृत सूर्य नमस्कार लिया गया। 30 जनवरी को समापन कार्यक्रम में सामूहिक सूर्य नमस्कार फुटबॉल ग्राउंड किरंदुल में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया जिसमें लगभग 55 योगार्थी ने 660 सूर्य नमस्कार की वृत्त ली।सबने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर राष्ट्र वंदना की व करो योग रहो निरोग का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार एवं श्रम मंत्रालय लिसनिंग अधिकारी डी पी डहेरिया पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी संजीव दास गायत्री ग्राम उत्थान सेवा समिति सचिव बैलाडीला योग समिति के कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद डेहरिया सहसचिव राजेश निषाद सह कोषाध्यक्ष मोहित देशमुख पतंजलि युवा भारत जिला सह प्रभारी योग शिक्षक नरोत्तम ध्रुव तहसील प्रभारी छबील साहू योग शिक्षक तुलेश्वर निषाद जानवी साहू रीना साहू राम कृष्णा बैरागी आदि मौजूद थे।

Spread the love