उपचार कराने में असमर्थ 02 मानसीक रोगीयो को पंण्डरिया पुलिस ने भेजा बेहतर इलाज हेतु राज्य मानसीक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर असहाय आम जनों की हर संभव मदद करने तथा वृद्ध/बुजुर्गों व मानसीक रूप से विक्षिप्तो के देखरेख के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के 02 मानसिक तौर पर अस्वस्थ युवकों की जानकारी प्राप्त होने पर परिवार जनों से मुलाकात करने पर परिवार जनों के द्वारा बताया गया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से घर में उपस्थित मानसिक रोगी का उपचार नहीं करा पा रहे हैं। जिन का विशेष ध्यान रखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी पंण्डरिया के द्वारा उक्त रोगियों का डाक्टरी परीक्षण कराकर व माननीय जेएमएफसी न्यायालय पण्डरिया के न्यायालय में पेश करने पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उक्त विक्षिप्तो को राज्य मानसीक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना पंण्डरिया प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा। क्षेत्रवासियों के द्वारा पंण्डरिया पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे, अभियान की अत्यंत सराहना की जा रही है। साथ ही मानसीक रूप से अस्वस्थ मरीजों के परिजनो द्वारा पंडरिया पुलिस को भावुक होकर नम आंखो से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)