शक्ति के प्रतिष्ठित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाई अपनी स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ
सक्ती- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल शक्ति ने 30 जनवरी को अपनी स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ मनाई, जिसमें उपस्थित मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप राठौर,मेडिकल डायरेक्टर डॉ शिवानंद साहू, मेडिकल डायरेक्टर डॉ रूपनारायण साहू, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर यामीन अब्दुल्ला एवं हॉस्पिटल के सभी स्टाफ उपस्थित थे और बड़े ही धूमधाम से दितीय वर्षगांठ मनाया गया,स्पर्श मल्टी ल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने शक्ति नगर के वासियों का धन्यवाद कहा और कहा कि हमें बहुत सहयोग मिला इसके लिए हम आभारी है और हम स्वस्थ के क्षेत्र में आपको बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की पुरजोर कोशिश करेंगे, एवम् डॉक्टर खूबचंद बघेल योजना (स्मार्ट कार्ड) की सुविधा जल्द ही नगर के वासियों को मिलेगा, साथ ही हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप राठौर ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, मास्क लगाएं-सोशल डिस्टेंस का पालन करें
इस अवसर पर प्रदीप राठौर ने कहा कि आज शक्ति अंचल सहित पूरे जिले में स्पर्श हॉस्पिटल ने अपनी एक विश्वसनीयता स्थापित की है, तथा हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कोविड-19 काल में भी लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है, एवं आने वाले दिनों में भी चिकित्सा सुविधाओं में और अधिक बढ़ोतरी की जाएगी, उल्लेखित हो कि स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में विगत 2 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था, तथा इस हॉस्पिटल के प्रारंभ होने से जहां ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को जिले एवं जिले से बाहर अन्य जिलों में जाने की परेशानियों से निजात मिला है, तो वहीं स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है
तथा इस हॉस्पिटल में विगत वर्ष कोविड-19 काल के दौरान जनसहयोग से वेंटिलेटर की भी स्थापना की गई है, साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा स्वयं की एंबुलेंस वाहन एवं अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं आपातकालीन स्थिति में भी मरीजों को उपलब्ध करवाई जाती है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)