July 1, 2025

नही रहे प्रदीप अग्रवाल रायपुर- खरोरा वाले

28 जनवरी की रात्रि हुआ निधन

शक्ति- छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के पदाधिकारी राहुल अग्रवाल एवं दिव्यांश अग्रवाल लक्की के पूज्य पिता प्रदीप अग्रवाल खरोरा रायपुर का दिनांक- 28 जनवरी 2022 दिन- शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार दिनांक- 29 जनवरी 2022 दिन-शनिवार को सुबह महादेव घाट रोड सुंदर नगर स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम में हुआ, प्रदीप अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक हरि बल्लभ अग्रवाल शिव वाटिका वाले के पूज्य जीजाजी थे, प्रदीप अग्रवाल के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच परिवार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,तथा प्रदीप अग्रवाल विगत कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे, तथा उनकी अंतिम संस्कार यात्रा में काफी संख्या में शहरवासी एवं समाज बंधु शामिल हुए

Spread the love