January 13, 2025

रामअवतार ट्रेडर्स शक्ति की दिवाली धमाका योजना में रामपुर के नवीन सोनी ने जीती स्कूटी

सक्ती-शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित रामअवतार ट्रेडर्स द्वारा दीपावली पर्व पर दिवाली धमाका एक कार्ड में दो बार इनाम पाने का मौका योजना प्रारंभ की गई थी,जिसका बंपर ड्रा 26 जनवरी बुधवार को रामअवतार ट्रेडर्स में निकाला गया, जिसमें रामपुर के नवीन कुमार सोनी ने स्कूटी वाहन जीता इस अवसर पर रामावतार ट्रेडर्स शक्ति के संचालक गण सहित अनेकों ग्राहक मौजूद रहे

Spread the love