September 18, 2024

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा शिविर

अमेरिका में बने एलएन-4 कृत्रिम हाथ का जरूरतमंद दिव्यांगों को बिलासपुर के विकलांग चिकित्सालय में होंगा निशुल्क प्रत्यारोपण

सक्ती– दुनिया में सबसे आधुनिक तकनीक के लिए प्रसिद्ध अमेरिका में बने एलएन-4 कृत्रिम हाथ का छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर शहर में रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों को निशुल्क वितरण किया जाएगा, जिसके लिए पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो चुका है

उक्तआशय की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के सदस्यों ने बताया कि यह कृत्रिम हाथ रोटरी क्लब आफ जामनगर,रेडिएशन फाउंडेशन एलेन मीडोज प्रोस्थेटिक एंड फाउंडेशन यूएसए अमेरिका के सहयोग से बनाया गया है, तथा आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस कृत्रिम हाथ का वजन मात्र 400 ग्राम है, एवं यह मजबूत- टिकाऊ होने के साथ ही इसे कोई भी दिव्यांग भाई अत्यंत ही सहज- सहज तरीके से लगा सकता है, एवं निकाल सकता है

उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल बिलासपुर,एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा भी पूर्व में कृत्रिम पैरों के लिए सैकड़ों शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, तथा वर्तमान समय में पूरे देश में कृत्रिम हाथ की आवश्यकता को देखते हुए रोटरी क्लब आफ बिलासपुर एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद ने संयुक्त रूप से यह बीड़ा उठाया है, तथा सदस्यों के अनुसार एलएन-4 कृत्रिम हाथ लगाने के बाद संबंधित हितग्राही अपने हाथों से कलम पकड़ सकेंगे, पीने के लिए चाय का प्याला पकड़ सकेंगे, खाने के लिए चम्मच पकड़ सकेंगे,पेंट करने के लिए ब्रश पकड़ सकेंगे, ड्राइविंग करने के लिए स्टेरिंग पकड़ सकेंगे

तथा इस कृत्रिम हाथ के लिए जिसका हाथ कोहनी के नीचे से कटा हो, उसको एलएन-4 हाथ आसानी से लगाया जा सकता है, तथा ln4 कृत्रिम हाथ के उपयोग से लाभार्थी अपनी रोजाना की जिंदगी के सारे कार्यों को आसानी से कर सकेगा, उपरोक्त शिविर का आयोजन अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के बिलासपुर के मोपका कोनी बाईपास सीपत रोड में स्थित गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र में आगामी तिथि में किया जाना है, तथा उपरोक्त शिविर के लिए रोटरी क्लब आफ बिलासपुर के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सचिव अमित सिद्धकी, कोषाध्यक्ष अमित चक्रवर्ती तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस रमेश गर्ग, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम अग्रवाल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  विद्या केडिया भी सफल बनाने में जुटे हुए हैं

साथ ही उपरोक्त कृत्रिम हाथ के लिए अग्रिम पंजीयन हेतु संबंधित हितग्राही रोटरेट एस पी चतुर्वेदी के मोबाइल नंबर-9993087654,रोटरेट सतीश शाह के मोबाइल नंबर- 9302221581, रोटरेट पवन मोबाइल नंबर- 9229222933, रोटरेट दीपक खंडेलवाल- मोबाइल नंबर-7806026033,रोटरेट आशीष अग्रवाल मोबाइल नंबर- 9827111770, राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर मोबाइल नंबर- 9752282222,मदन मोहन अग्रवाल बिलासपुर- 9425536246, नित्यानंद अग्रवाल बिलासपुर- 98274 50006,डीपी गुप्ता 9425535202, राजकुमार राजू सुलतानिया बिलासपुर- 98261 11170 पर संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के मदन मोहन अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका में बने इस ln4 कृत्रिम हाथ का निशुल्क प्रत्यारोपण किया जाएगा तथा संबंधित हितग्राही वे चाहे किसी भी क्षेत्र या प्रदेश के हैं, उन्हें निशुल्क रूप से वितरित किया जाना है तथा सभी अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं

Spread the love