बिल्हा के अग्र मैरिज ब्यूरो की स्थापना के 3 वर्षों के कार्यकाल में ही प्रयासों से हुए लगभग 74 संबंध
छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य कर विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी जेपी अग्रवाल के संयोजकत्व में संचालित हो रहा अग्र मैरिज ब्यूरो
सक्ती– छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिले के बिल्हा शहर में विगत 3 वर्ष पूर्व अग्रवाल समाज के विवाह योग्य बच्चों के संबंध तय करने की दिशा में स्थानीय समाज बंधुओं द्वारा एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्थानीय स्तर पर अग्र मैरिज ब्यूरो की स्थापना की गई थी, तथा इस स्थापना के 3 वर्ष व्यतीत हो चुके हैं,एवं 3 वर्षों का यह स्वर्णिम समय अग्रवाल समाज के वैवाहिक बच्चों के लिए एक सकारात्मक मंच के रूप में उभर कर आया है
*तथा अग्र मैरिज ब्यूरो बिल्हा के गठन को 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इसके संयोजक जे पी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि–श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा द्वारा अग्र मैरिज ब्यूरो बिल्हा का गठन दिनांक 20 जनवरी 2019 को मेरे स्वतंत्र प्रभार मे किया गया। साथ ही इसमें सहयोगी सदस्य गण- मदन गर्ग,मनोज मंगल, सुभाष गर्ग, प्रकाश बिन्दल, वैभव गोयल का मनोनयन किया गया। जिसमे मदन गर्ग (स्वर्गीय) का स्थान रिक्त है,अग्र मैरिज ब्यूरो बिल्हा, ग्रूप का उद्देश्य वैवाहिक बायोडाटा का समुचित प्रसारण करना एवं समाज को घर बैठे “बेहतर प्रत्याशी चयन” की नि:शुल्क सुविधा प्रदान करना हैं। वैवाहिक मार्गदर्शन एवं आवश्यकता अनुसार मध्यस्थता के भी प्रावधान किये गये हैं
संयोजक जे पी अग्रवाल ने कहा कि ब्यूरो के सफल संचालन हेतु लिखित गाईड लाईन का विनियमन भी किया गया है। जिसमे समय समय पर संशोधन भी किये गये है,वर्तमान मे विवाह योग्य पंजीयत प्रत्याशियों के बायोडाटा 221 से 250 के मध्य रनिंग मे चल रहे हैं।
अग्र मैरिज ब्यूरो बिल्हा को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सकल 74 जोड़ी भावी वर-वधु के रिश्ते परिपक्व हुए हैं। समस्त को ब्यूरो द्वारा बधाई संदेश प्रसारित किये गये है। ज्ञातव्य है, कि बहुत से परिपक्व रिश्तों की सूचनाये ब्यूरो को प्राप्त ही नही हो पाती,विगत वर्षों मे अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा सहित सभी अग्र बंधुओं का अपेक्षित सहयोग ब्यूरो को प्राप्त हुआ है, जिसके लिये आप सभी साधुवाद के पात्र हैं
अग्रवाल ने ब्यूरो के उत्साह वर्धन हेतु सभी समाज बंधुओं के सहयोग एवं शुभ कामनाओं की सतत अपेक्षा करते हुए आभार व्यक्त किया है
तथा अग्रवाल ने नि:शुल्क ब्यूरो की सकल उपलब्धियों मे निम्न सभी एडमिन्स का सतत मार्गदर्शन एवं सहयोग विशेष उल्लेखनीय रहने कि भी बात कही है जिसमे — सुरेश मंगल बिलहा,प्रह्लाद राय गर्ग बिलहा, विमल गोयल बिलहा, अशोक नौबतका बिलहा, अशोक मंगल गोंदिया, श्यामसुन्दर गोयल लोरमी एवं नरेश सुल्तानिया बिलासपुर है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)