December 10, 2024

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के पदाधिकारियों ने की एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात

सक्ती- एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल से छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने चेयरमैन अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की, इस अवसर पर संगठन मंत्री नंदकिशोर अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य अजय खेतान एवं शिव गोयल झलप साथ में थे, संगठन द्वारा प्रशांत अग्रवाल का अग्रसेन माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर अभिनंदन एवं सम्मान किया गया एवं यह अपेक्षा की गई कि, उनके नेतृत्व में रायपुर की पुलिसिंग पूरे छत्तीसगढ़ में एकता स्वाधीनता एवं सामाजिक समरसता की मिसाल कायम करें,साथ ही भगवान अग्रसेन से यह प्रार्थना भी की गई कि, उनका नेतृत्व उज्जवल रहे और वे सफलता के नित नए सोपान तय करते रहें, अग्रवाल ने धैर्य पूर्वक समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में  अग्रकुल दर्शन के दोनों अंको का अवलोकन किया एवं प्रसन्नता जाहिर की कि, समाज अनेक सामाजिक गतिविधियों में लिप्त होकर सेवा के कार्य कर रहा है। यह बड़ी प्रसन्नता की बात है।

Spread the love