October 8, 2024

एनएमडीसी किरंदुल द्वारा ग्राम पंचायत माहरा हाऊरनार को प्रदाय किया गया टेंट मटेरियल

किरंदुल. विश्व की सर्वोत्तम गुणवत्ता युक्त लौह अयस्क का उत्खनन करने वाली नवरत्न कम्पनी एनएमडीसी सदैव ही अपने नैगमिक सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए कटिबद्ध रही है। इसी तारतम्य में किरंदुल परियोजना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत माहरा हाऊरनार की मांग पर उपयोगी टेंट सामग्री अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन के दिशा-निर्देशन में मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) विनय कुमार, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) धर्मेंद्र सिन्हा के करकमलों से सरपंच सोनी कश्यप को प्रदाय किया गया। उक्त टेंट मटेरियल में बड़ी सन्दूक, थाली, गंजी, कड़ाही, चम्मच, बाल्टी, प्लेट, जग, गिलास, ड्रम, दरी आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएसआर विभाग से बी आर मरकाम, राजेन्द्र यादव, मुकेश चन्द्र उपस्थित थे।

Spread the love